प्रकाश कुमार
प्रतापपुर(चतरा)। प्रखंड प्रतापपुर के डुमरवार गांव में रविवार को जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जम कर मार पीट हुई। दूसरे पक्ष के लोगो ने पहले पक्ष के घर में घूसकर रड़ व हथियार से मारपीट किया। जिसमें पहले पक्ष के डुमरवार गांव निवासी राहुल कुमार, राजु कुमार शर्मा, रूणी देवी, प्रियंका देवी, नीतु देवी बुरी तरह से घायल हो गए। सभी घायलो का ईलाज प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया गया है। राहुल को सिर व रूना देवी को अधिक चोट की वजह से डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया है।
इस संबंध में घायल राजु ने बताया कि आपसी जमीन बंटवारे के लेकर रविवार को मनीष यादव के आवास पर पंचायती किया गया। पंचायती के बाद हमलोग सभी परिवार अपने घर चले गये थे। जिसके तुरंत बाद दूसरे पक्ष के राजेश ठाकुर, सोनु शर्मा, मोनु शर्मा, गुडिया देवी, सरस्वती देवी, सुषमा देवी व अन्य लोग लाठी-डंडे,रड़ व धारधार हथियार लेकर अचानक मेरे घर में घूसकर मारपीट करने लगे। जिससे नाक व सिर कट गया है। आगे कहा कि इस संबंध में कुन्दा थाना में आवेदन दिया जाएगा। जमीन विवाद का मामला पिछले एक वर्षो से चला आ रहा है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे