केरेडारी। हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र में अगामी 20 मई को मतदान की तैयारी को लेकर अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल वा प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किये।
इस दौरान अधिकारियों ने बुकरु, जोरदाग, नौवाखाप, पचड़ा मतदान केंद्र के विधि व्यवस्था का जायजा लिए। साथ ही मतदाताओं से मिलकर मतदान तिथि 20 मई को मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करने का अपील किये। अंचलाधिकारी ने कहा की 20 मई को सभी मतदान केंद्रों में दिन भर मतदान होगा। मतदाता अपने साथ पहचान पत्र ले कर मतदान केंद्र पहुंचें। और सशक्त सरकार के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दें। इसके अलावा अधिकारियों ने मतदाताओं के बीच मतदाता पर्ची का भी वितरण किये।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 214