डाकिया योजना के तहत पीटीजी के 220 परिवारों को मिला राशन

पीटीजी परिवारों को मतदान को लेकर किया गया जागरूक

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर। डाकिया योजना के तहत प्रतापपुर प्रखंड के जवादोहर, हिंदिया व हेसातु सहित कई अन्य गांवों में रह रहे पीटीजी परिवार के 220 लाभुकों के बीच राशन का वितरण सोमवार को किया गया। सहायक गोदाम प्रबंधक गौतम ठाकुर व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार के द्वारा अंत्योदय राशन कार्ड धारक जवादोहर, हिंदिया व हेसातु सहित कई अन्य गांवों के लाभुकों को मार्च माह का 35 किलो का राशन वितरण किया गया। वही मौके पर उपस्थित पीटीजी परिवारों को मतदान कैसे करना है इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने बताया कि कई गतिविधियों के माध्यम से मतदान को लेकर लगातर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर उपस्थित पीटीजी परिवारों ने शतप्रतिशत मतदान करने को की बात कहे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!