केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के अति सुदूर वर्ती दो मतदान केंद्रों 5 कोजिया वा 77 निरी को नजदीकी गांव में परिवर्तित किया गया हैं। परिवर्तित मतदान केंद्र के अंतर्गत निरी में बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार वा कोजिया में सीओ राम रतन वर्णवाल के द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया गया। अधिकारियों ने मतदाताओं को परिवर्तित मतदान केंद्र में पहुंच कर मतदान करने का अपील किये। अधिकारियों ने कहा की निरी के मतदाता अपने पंचायत के ही प्राथमिक विद्यालय सिरोइया में पहुंच कर मतदान करेंगे। इस दौरान मतदाताओं को आने जाने के लिए वाहन की सुविधा बहाल किया जायेगा। वहीं कोजिया के मतदाता प्राथमिक विधालय लाजीदाग में मतदान करेंगे।
इस संबंध में सीओ रामरतन वर्णवाल ने बताया की सुरक्षा के दृष्टि कोण से मतदान केंद्रों को परिवर्तित किया गया हैं। मतदान केंद्र दूर होने के कारण मतदाताओं को आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था किया जायेगा। इन्होंने सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किए।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे