रंजीत कुमार यादव
कुंदा (चतरा)। प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना को लेकर बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार ने की।बैठक में मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत राज्य की महिलाओं तथा अनुसूचित जनजाति एवम अनुसूचित जाति वर्ग के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष में वृद्धावस्था पेंशन स्वकृति पर चर्चा किया गया। पेंशन स्वकृति के लिए पंचायत स्तरीय शिविर 20 फरवरी 2024 से 22 फरवरी 2024 तक कुंदा प्रखंड के पांच पंचायत में अयोजन करने का निर्णय लिया गया।
मौके पर प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू इंद्रनाथ कुमार, कुंदा पंचायत सेवक रामजी सिंह, मुकेश कुमार, बोधाडीह पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बिनोद साव, दिलिप साव, कमलेश यादव, अनुज कुमार, बिलाश यादव समेत कई लोग उपस्थित थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे