एनटीपीसी चट्टीबारियातू परियोजना के द्वारा राउमवि जोरदाग में किया गया स्कूल बैग का वितरण


केरेडारी। एनटीपीसी चट्टीबारियातू कोयला खनन परियोजना के द्वारा राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोरदाग में 350 बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण सोमवार को किया गया। वितरण परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता के नेतृत्व में इनर व्हील क्लब ऑफ युवा हज़ारीबाग के सरिता खंडेलवाल, रेनु बड़नवाल के उपस्थिति में प्रमुख सुनीता देवी के द्वारा किया गया।

मौके पर प्रमुख सुनीता देवी ने कहा कंपनी के द्वारा स्थानीय बच्चों को बैग मिलने से शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा। इससे पूर्व एनटीपीसी परियोजना के द्वारा 631 स्कूल बैग पगार हाई स्कूल में बांटा गया था।

मौके पर अपर महाप्रबंधक नीलमाधाब स्वाइन वा वरिष्ठ महाप्रबंधक बी नवीन कुमार, सचिव भुनेश्वर राम समेत कई लोग उपस्थित थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!