प्रतापपुर हल्की बारिश बनी आफत, सड़क तालाब में तब्दील ग्रामीणों का जन जीवन अस्त-व्यस्त

प्रकाश कुमार / प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर। चतरा जिले के प्रतापपुर में हल्की बारिश भी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। गुरिया से प्रतापपुर मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क पर बारिश का पानी इस कदर भर जाता है कि सड़क और तालाब में फर्क करना मुश्किल हो गया है। इस जलजमाव से राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।स्थानीय लोगों के अनुसार, यह समस्या सालों पुरानी है। हल्की बारिश होने पर भी पानी का बहाव इतना तेज होता है कि सड़क पूरी तरह डूब जाती है, जिससे आवागमन ठप हो जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और मरीजों को होती है। यह जलजमाव सिर्फ सड़कों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पास की रबदा नूर जामा मस्जिद और मंहगाई गांव के निचले घरों में भी पानी भर जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद न तो मुखिया और न ही प्रखंड प्रशासन इस समस्या पर ध्यान दे रहा है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि आखिर वे कब तक अपनी बुनियादी समस्याओं के लिए संघर्ष करते रहेंगे?

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!