बिहार बॉर्डर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लाखों की अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

प्रकाश कुमार / प्रतापपुर (चतरा)

प्रतापपुर। झारखंड और बिहार की सीमा पर अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है और दो तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस दौरान दो अन्य तस्कर भागने में सफल रहे। यह कार्रवाई पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि शराब की यह खेप कौरा सिलदाहा के रास्ते बिहार के इमामगंज होते हुए बांकेबाजार ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही प्रतापपुर थाना की टीम ने तत्काल जाल बिछाया। पुलिस ने एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली, जिसमें से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सूरज कुमार गोस्वामी और शिव कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो दोनों बिहार के बांकेबाजार, गया के रहने वाले हैं। पुलिस ने स्कॉर्पियो से रॉयल स्टेज व्हिस्की की 120 बोतलें और गॉडफादर केन बीयर की 24 बोतलें जब्त की हैं। इस मामले में प्रतापपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने साफ किया है कि फरार तस्करों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!