श्री राम की दूत बनकर घर घर निमंत्रण और अक्षत पहुंचाये राम भक्त
फूलचंद बने अध्यक्ष, राकेश मंत्री तो निरंजन बने कार्यक्रम के हनुमान
केरेडारी। श्रीराम मंदिर तीर्थ निर्माण क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या द्वारा प्रभु श्रीराम को पूजित अक्षत एवं मंदिर प्रारूप के साथ राम भक्तों को निमंत्रण देने को लेकर राम भक्तों का बैठक गर्रीकलां शिव मंदिर प्रांगण में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संयोजक फूलचंद कुशवाहा ने की। संचालन जिला गौरक्षा प्रमुख अभिनव कुमार ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विश्व हिन्दू परिषद के जिला सह मंत्री एवं जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित हुए। बैठक में मिथिलेश कुमार ने कहा कि प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली में बल पूर्वक मस्जिद का निर्माण कर दिया गया था। लगभग पांच सौ साल बाद सर्वोच्च न्यायालय ने राम लला की जन्मभूमि को सनातन समाज को सौंप दिया। इस पांच सौ वर्षों में श्रीराम जन्मभूमि को मुक्त कराने को लेकर सनातन समाज ने छिहत्तर लड़ाइयां लड़ी। 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम अपने भव्य भवन में विराजमान होंगे ऐसी स्थिति में पूरा सनातन समाज प्रभु श्रीराम के स्वागत में महा दीपावली के रूप में मनाये।
इसके अलावे राम भक्तों ने ग्राम स्तर पर विशेष कार्यक्रम की तैयारी करने पर जोर दिए। बैठक इस कार्यक्रम को लेकर समिति का गठन किया गया। जिसमे में फूलचंद कुशवाहा को अध्यक्ष, राकेश मंडल को मंत्री एवं निरंजन कुमार को संयोजक मनोनीत किया गया। साथ ही केरेडारी प्रखंड के सोलह पंचायत में अयोध्या में श्रीराम लला पूजित अक्षतपूर्ण कलश का वितरण किया गया। जो राम भक्तों के द्वारा घर घर पहुंच कर

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे