विजेता टीम को 31000 वा शील्ड वही उप विजेता पाताल टीम को 21000 की राशि व शील्ड दिया गया
केरेडारी। केरेडारी कृषि फार्म फुटबॉल मैदान में नमों फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को खेला गया। फाइनल मैच केरेडारी प्रेरणा युवा क्लब बनाम पाताल टीम के बीच खेला गया। जिसमें प्रेरणा युवा क्लब केरेडारी टीम 0- 2 से पताल के टीम को हरा कर विजेता बनाया। विजेता टीम को सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से 31000 रुपये नगद वा शील्ड दिया गया। वही उप विजेता टीम पाताल को 21000 नगद राशि व शील्ड दिया गया। वही मैच के पुरे मैच में श्रेष्ठ खिलाड़ी गर्रीकला को 5100 व श्रेष्ठ गोलकीपर मनातू को 2500 रुपए की राशि दिया गया। पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से पुरुस्कृत किया गया।मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि केरेडारी में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का आयोजन सदर विधायक मनीष जायसवाल के सौजन्य से किया गया था जिसमे 32 टीमो ने भाग लिया। विधायक मनीष जायसवाल फुटबॉल मैच के अलावे बैडमिंटन मैच, बॉलीबॉल मैच, शतरंज मैच, बॉक्सिंग मैच तथा क्रिकेट मैच का सफलता पूर्वक जिले भर में आयोजित किये है। जिससे की युवाओ में उत्साह है।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि बड़कागाँव व केरेडारी में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार किया गया हैं। युवा खेल में अच्छा प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रौशन करें।
मौके पर सांसद प्रतिनिधी जयनारायण प्रसाद मेहता, मंडल अध्यक्ष कर्मचारी साव, उपेंद्र सिंह, राजू साव, शेर सिंह, महेंद्र सिंह, बैजनाथ तिवारी, बालगोविन्द सोनी, राजेन्द्र सिंह,नरेश कुमार, बद्री सिंह, बहादुर राम, सुरेश भुइयां, प्रयाग महतो, युवा मोर्चा जिला मंत्री,अमित गुप्ता , रामकृष्ण राणा, सावित्री देवी, इकबाल सिंह, जगदीश सिंह, अवधेश सिंह , रेफरी दीपक महतो, मोहम्मद काशिम समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे