हरली के बड़की तालाब के दशकर्मा शेड एवं घाट का किया गया उद्घाटन

बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड के हरली गांव स्थित बड़की तालाब में निर्मित 15 वें वित्त योजना अंतर्गत दशकर्मा शेड एवं घाट का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी ने कहा कि जिला परिषद 15 वीं वित्त योजना अंतर्गत विकास योजना चलाने का अधिकार हमलोग को दिया गया है। आप लोग के सहयोग से क्षेत्र में योजनाओं का संचालन करना है। अधिक से अधिक योजनाओं का चयन करते हुए क्षेत्र को विकास करने में मदद किया जाए। पंचायत के मुखिया कविता देवी ने कहा कि हम लोग पंचायत से योजनाओं का अनुमोदन करते हुए जिला प्रशासन को योजना भेज रहे हैं। विकास योजना चलाने के लिए हम लोग हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं। मौके पर पंचायत समिति सदस्य कोशिला देवी, जयंती देवी, आरती देवी, आशा देवी, नगीना कुमारी, पूनम पांडे,बलदेव राम, विशेश्वर महतो, देवनाथ दास,चंदन कुमार, बृजनंदन महतो केला महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!