केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड के गोपदा में सरकारी गैर मजरूआ जमीन में अवैध निर्माण को केरेडारी सीओ ने रोका। सीओ राम रतन वर्णवाल ने प्रदीप राम वगैरह पिता स्व झरी राम को नोटिस देते हुवे भवन निर्माण कार्य को बंद करते हुवे सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया हैं।
इस मामले में सीओ राम रतन वर्णवाल ने कहा की सरकारी जमीन में अवैध तरीके से घर बनाने की सूचना मिला। जिस पर स्थल पर पहुंच कर भवन निर्माण वा जमीन खाता नंबर 41 प्लाट नंबर 501 का पेपर प्रदीप राम वगैरह पिता स्व झरी राम से मांगा गया। परंतु उक्त लोगो के द्वारा कोई संतोष जनक पेपर नही दिया गया। जिस पर संबंधित निर्माण कार्य करने वालों पर झारखंड (बिहार) लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत नोटिस निर्गत कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है। उक्त लोगो के द्वारा तय समय पर अतिक्रमण नहीं हटाने पर विधिसम्मत सुनवाई और नोटिस निर्गत कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किया जायेगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे