• प्रयास प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम राँची में संपन्न
प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। जेसीईआरटी रांची में प्रयास प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट सह इंपैक्ट के कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए विधिवत प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे झारखंड भर के शिक्षकों को चार ग्रुपों में विभाजित किया गया। प्रतापपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दुबे को जोनहा हाउस का कैप्टन चुना गया। कुल 68 प्रकार की प्रतियोगिता विभिन्न शिक्षकों के मध्य कराई गई। जिसमें प्रतापपुर प्लस टू उच्च विद्यालय के टीम को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अगुवाई जेसीईआरटी निदेशक आदित्य रंजन कर रहे थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को प्रोजेक्ट इंपैक्ट कार्यक्रम के क्रियान्वयन में मदद करने के लिए आयोजित किया गया था।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे