Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नये साल पर सनातन धर्म स्वालंबियों ने दामोदर नदी छठ घाट में किये संध्या आरती

केरेडारी। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2081 पवित्र माह के नये साल के शुभारंभ पर बुंडू सरना सनातन धर्म स्वालंबियों के द्वारा के दामोदर नदी छठ घाट में संध्या गंगा आरती किये। कार्यक्रम में बुण्डू, हफुवा, बराड़ीह,गिरीगड़ा के सैकड़ो सनातन धर्म प्रेमी भाग लिये। धर्म प्रेमियों ने एक जुट हो कर मानव, जीव जंतु के सुख समृद्धि एवं कल्याण के इष्ट देवता के नाम एक-एक घी का  दीपक जलाएं। साथ ही नया साल पर देशवासियों के लिए ढेर सारी खुशियां एवं सुख समृद्धि का कामना किये।


कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी शिव शंकर साव के नेतृत्व में किया गया। जो पिछले कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है। शिव शंकर साव ने बताया की चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत से प्रत्येक वर्ष नया साल  शुरू होता है। इस नए साल के उपलक्ष में हम सभी सरना सनातन धर्म के लोग इसी चैत्र नवरात्र माह में सरहुल पूजा, चैती छठ पूजा, रामनवमी पूजा एवं दुर्गा पूजा मनाते हैं। और इसी माह से हमारा किसान भाई अपने खेत में हल चलाने का प्रारंभ करते हैं ताकि इस वर्ष होने वाले फसल हमारा अच्छा हो यह नवरात्र के पावन पर्व में बुराई के प्रति अच्छाई की जीत हो। सरना सनातन धर्म के मूल विचारों को बताया गया साथ ही सभी लोग पूजा अर्चना कर एक साथ घी दीपक जलाकर मां गंगे की जयकारा के साथ संध्या गंगा आरती किया।
मौके पर बुण्डू के परोहित नरेश पांडे, पंचायत मुखिया  तुलसी तुरी, पं.स.स. रंजीत तुरी, डॉ नारायण साव, अर्जुन प्रजापति, डॉ विनोद शर्मा,  कमलेश, दीपक कुमार, उपवन कुमार, रोहित कुमार यादव, सोनू कुमार, ठाकुर, रवि कुमार, राजू साव, भोला साव, मुकेश कुमार, श्रीकांत कुमार, कैलाश तुरी, पियूष ठाकुर, रोशन कुमार, कुणाल कुमार,चिंतामण महतो, देवनाथ महतो, सावित्री देवी, विमला देवी, कल्पना देवी, मंजू देवी, संजू देवी, चमेली देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी, काजल कुमारी, प्रीति कुमारी, नैंसी कुमारी, सोनवा देवी, रेशमी देवी, दहनी देवी, मोनिका कुमारी, परी कुमारी, राखी कुमारी, कृति कुमारी समेत सैकड़ो श्रद्धालु शामिल थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!