बड़कागांव। कट ऑफ डेट को लेकर युवा विस्थापित संघर्ष समिति का बड़कागांव 13 माइल के पास चल रहे हैं महाधरना के 38 वें दिन युवाओं ने एनटीपीसी के ट्रांसपोर्टिंग वाहनों एवं अधिकारियों के गाड़ियों को रोक कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस – प्रशासन से त्रिपक्षीय वार्ता कराने की मांग करने लगे। विदित हो कि कट ऑफ डेट को लेकर युवाओं के द्वारा 10 जून से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य सरकार, जिला प्रशासन और एनटीपीसी के द्वारा सुनवाई नहीं होने पर युवाओं ने कंपनी के गाड़ियों को रोका। इससे पूर्व युवाओं ने डीसी एवं एसी को कई बार लिखित सूचना दे चुके हैं। इसके अलावा झारखंड सरकार के भू राजस्व मंत्री दीपक बिरवा को भी सूचना दी गई है। इस महाधरना की खास बात यह है कि युवाओं का धरना प्रदर्शन पर बैठे 38 दिन हो गए है और प्रत्येक दिन एनटीपीसी को 38 लेटर देकर इसकी सूचना दिया गया है। कट ऑफ डेट नीति के विरोध कर रहे युवाओं ने बृहस्पतिवार को सुबह 8:00 से लेकर संध्या 4:00 बजे तक कंपनी के गाड़ियों को रोका। मौके पर पूर्व विधायक लोकनाथ महतो एवं एनटीपीसी की अधिकारियों की उपस्थिति में प्रखंड विकास प्राधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल को युवाओं ने हजारीबाग डीसी को संबोधित करते हुए त्रिपक्षीय वार्ता करने की मांग पत्र को सोपा, जिसे बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर करने का आश्वासन दिया।
विधायक एवं नेता दे चुके हैं महाधरना का समर्थन
कट ऑफ डेट विरोध का समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर डुमरी विधायक जयराम महतो, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, गौतम सागर राणा, भुनेश्वर मेहता, फागू बेसरा के अलावा कई नेता पहुंचे के जा चुके हैं। और इन्होंने महाधरना का समर्थन भी किये।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









