कोटा- आज राजकीय वाणिज्य कन्या महाविधालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाई व महिला अध्यन प्रकोष्ठ के सयुक्त तत्वाधान में यातायात रैली का आयोजन किया जिसमे छात्राओ ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दोरान महाविधालय की प्राचार्य वंदना आहूजा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और छात्राओ के साथ अनेक प्रकार के विषय रखे तथा छात्रासघ अध्यक्ष दीप्ति मेवाड़ा ने छात्राओ को यातायात के नियमों की पालना करने और मानने का संदेश दिया
कार्यक्रम का संचालन डॉ.अनीता माहेश्वरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापित डॉ.रेणु ने किया तथा सभी शिक्षक मोजूद रहे ।
![news24jharkhandbihar](https://news24jharkhandbihar.com/wp-content/uploads/2023/03/Untitled-design-7-1_uwp_avatar_thumb.png)
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 281