केरेडारी। केरेडारी बीडीओ अमित कुमार शनिवार को कराली में अधूरे पीएम आवास के लाभुकों को अंतिम नोटिस दिए। बीडीओ ने नोटिस जारी कर लाभुकों को अविलंब आवास के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया हैं। कहा की आवास का कार्य जल्द पूर्ण नही करने पर लाभुकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जायेगा। बताते चले की केरेडारी में 111 पीएम आवास लंबित हैं।
मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुमन कुमार, कनिय अभियंता निलेश कुमार, बीएफ़टी प्रभु साव समेत पुलिस जवान शामिल थें
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 285