कोटा में छात्राओं की भूख हड़ताल का मामला मांग पूरी करने पर बनी सहमति ।


कोटा में छात्राओं की भूख हड़ताल का मामला,
छात्रा का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद चेता प्रशासन,
छात्राओं की मांग पूरी करने पर बनी सहमति,
वार्ता में सहमति बनने पर छात्राओं का धरना व भूख हड़ताल हुई समाप्त,6 सूत्रीय मांगों को लेकर छात्राओं का जारी था धरना व भूख हड़ताल,राजकीय कला कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने jdb के बाहर दे रखा था धरना,,छात्रसंघ अध्यक्ष शिवानी दुबे के नेतृत्व मैं अपनी जायज मांगो के लिए धरने पर थी छात्रायें ।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!