चतरा मोटर साइकिल के टक्कर में 4 युवक गंभीर रूप से घायल, दो लोगों का हालत गंभीर

प्रकाश कुमार चतरा

चतरा-इटखोरी मुख्य मार्ग स्थित तपेज में दो मोटर साइकिलों में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। वाहनों के टक्कर में 4 युवक घायल हो हैं। इनमें से दो युवकों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। युवक में एक युवक का पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है, जो इटखोरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अन्य घायलों का पहचान नहीं हो सका है। घटना बुधवार दोपहर 3 बजे की हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता हैं की इटखोरी की ओर से आ रही स्प्लेंडर प्लस बाइक पर दो सवार युवक चतरा की ओर जा रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक चतरा से इटखोरी की ओर जा रहे थे। तपेज मेन रोड पर दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें चारो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल चतरा पहुंचाया। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!