विद्यालय भवन बनने से स्थानीय बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा- रोशन लाल चौधरी
बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत पोटंगा टोला पारगढ़ा में डीएमएफटी मद से उत्क्रमित मध्य विद्यालय के नए विद्यालय भवन का आधार शिला रखा गया। जिसका विधिवत शिलान्यास बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर विधायक रोशन लाल चौधरी ने उपस्थित सभी ग्राम वासियों से कहा कि यह विद्यालय भवन यहां के बच्चों के सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा। हमारे क्षेत्र के बच्चे पढ़ेंगे तभी हमारा समाज हमारा गांव हमारा विधानसभा क्षेत्र आगे बढ़ेगा। उपस्थित सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह विद्यालय भवन आप सभी लोग अपने देखरेख में बेहतर तरीके से बनवाने का काम करें क्योंकि यहां आपके ही बच्चे पढ़ने आएंगे। आगे उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं और लगातार सड़क से लेकर सदन तक अपने विधानसभा की समस्याएं उठाने का काम कर रहा हूं।
इस अवसर पर जिला परिषद के जिला अभियंता आशीष कुमार आनंद, मुखिया चरका करमाली, सुनील उराँव, सिकंदर उरांव, अकाल मुंडा, आजसू प्रखंड अध्यक्ष गौतम वर्मा,भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री दिनेश करमाली , मदन करमाली ,बबलू मांझी ,चितरंजन दांगी लखन प्रजापति ,महेंद्र गंजू ,अशोक बेदिया, राजेंद्र कुमार, छोटेलाल, पवन मुंडा रविंद्र गंझू, अनिल प्रसाद, बिरजू कुमार, श्रीराम वर्मा, अकल मुंडा मौजूद रहे ।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









