JAC इंटर मिडियेट कला संकाय में +2 हाई स्कूल केरेडारी की छात्रा लक्ष्मी रानी बनी जिला टॉपर


केरेडारी। जैक रांची द्वारा आयोजित इंटरमिडियेट परीक्षा 2024 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। इस परीक्षा में भाग लेने वाली प्रखंड के केमो गांव निवासी कपिल पांडेय की पुत्री +2 हाई स्कूल केरेडारी की छात्रा लक्ष्मी रानी कला संकाय में पूरे हजारीबाग जिले में प्रथम स्थान हासिल की है। अपने पढ़ाई के प्रति सजग रहने वाली लक्ष्मी रानी ने बताया कि अपने पढ़ाई के प्रति ज्यादा से ज्यादा देते थें। जिसका परिणाम हमको मिला है। आगे की पढ़ाई में भी सफलता को बरकरार रखते हुए कड़ी मेहनत करने से पीछे नहीं रहूंगी।

अपनी बेटी की सफलता पर लक्ष्मी रानी के पिता कपिल पांडेय ने बताया कि बेटी की पढ़ाई के प्रति हमारे परिवार के सभी लोग सहयोग किए। लक्ष्मी रानी के सफलता पर गांव वालों ने भी बधाई व शुभकामनाएं दी है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!