प्रकाश कुमार/प्रतापपुर
चतरा जिला के प्रतापपुर थाना अंतर्गत बामी जंगल से एक युवक वा युवती का शव प्रतापपुर पुलिस ने बरामद की हैं। बरामद युवक का शव कुन्दा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह गाँव निवासी विकास यादव का हैं। जबकि युवती प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बामी की रहने वाली हैं। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के चतरा भेज दिया हैं। बताया जाता हैं दोनों युवक वा युवती बीते एक सप्ताह से गुम थे। पुलिस दोनों के खोजबीन में लगी हुई थीं। अचानक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया हैं। युवक के परिजन हत्या करने का शिकायत थाने में की हैं।
वहीं दूसरी ओर पीड़ित परिवार के शिकायत के उपरांत पुलिस हत्या के कारणों के छानबीन में जुट हैं। पुलिस इस मामले के आरोपियों के धर पकड़ के लिए लगातार छापामारी कर रही हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 99