सीएचसी में ड्यूटी से गायब मिली एएनएम समेत अन्य सहयोगी कर्मी
केरेडारी। केरेडारी सीएचसी में मानववता को शर्मसार करने वाला प्रकाश में आया हैं। यहां शनिवार रात जोरदाग गांव के मुकेश साव की गर्भवती पत्नि प्रसव के दर्द से 5 घंटे तक केरेडारी सीएचसी में तड़पती रही। परन्तु यहां महिला को कोई देखने वाला नहीं मिला। शनिवार रात में कार्यरत एएनएम सह अन्य कर्मी ड्यूटी से गायब थें। कोई सहायता नहीं मिलने से परेशान परिजन थक हार कर महिला को बड़कागांव ले गए। गायब कर्मी वा सीएचसी प्रभारी के लापरवाही से परेशान परिजन वा ग्रामीणों ने दोनों को केरेडारी से हटाने का मांग हजारीबाग उपायुक्त वा हजारीबाग सीएस से किए हैं।
इस मामले में प्रभारी डॉ. विक्रम ने कहा की एएनएम रेशमी सोरेन वा अन्य कर्मी ड्यूटी से गायब थें। सोमवार को कारण बताव नोटिस जारी किया जायेगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 241