चौपारण पुलिस ने छापेमारी कर दो अलग अलग गांवो से 3. 6 क्विंटल डोडा वा 1 किलो गांजा किया जब्त

पुलिस को आते देख भाग निकले कारोबारी

चौपारण। चौपारण पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चला कर प्रखंड के अलग अलग गांवो से 3 क्विंटल 6 किलो डोडा एवं एक किलो गांजा समेत डोडा पिसाई करने वाला मशीन जब्त किया है। वहीं कारोबारी भागने में सफल रहे। छपामारी दल के नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह कर रहे थें। इन्होंने बताया की उच्च अधिकारियों के गुप्त सूचना पर बनिवाटांड़ गांव के संतोष कुमार के घर छापामारी किया गया। इस दौरान संतोष के घर से प्लास्टिक के 10 बोरी में तस्करी के लिए रखा एक क्विंटल 75 किलो खड़ा डोडा, दो बोरियों में भरा 66.9 किलोग्राम डोडा चूर्ण एवं एक थैला से 1 किलो गांजा जब्त किया गया है। इसके अलावा घर के दूसरे कमरा का तलाशी में डोडा पीसने वाला दो मशीन एवं वजन करने वाला इलेक्ट्रॉनिक मशीन को बरामद किया गया है। वहीं कबिलाश निवासी पवन टुटी के घर से पांच प्लास्टिक के बोरी में रखा 63 किलो खड़ा डोडा मिला  है। जिसे जब्त कर चौपारण पुलिस साथ थाना ले कर पहुंची हैं। साथ ही थाना प्रभारी ने कहा तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया संतोष कुमार पूर्व में भी डोडा अफीम एवं गांजा की तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। उसके विरुद्ध थाना में कांड संख्या 24/21 के तहत केस दर्ज है। जेल से छूटने के बाद संतोष फिर से वही काम कर रहा था। संतोष अपने घर के अंदर डोडा पीसने वाला मशीन लगा रखा था। जहां छोटे छोटे डोडा तस्करी संतोष के हांथो डोडा बेचा करते थे संतोष डोडा को अपने घर मे लगा मशीन में पीसने के बाद बड़े मादक पदार्थ के तस्करों तक पहुंचाता था।

छापामारी दल में डीएसपी सुरजीत कुमार,थाना प्रभारी दीपक कुमार, पुअनी निलेश कुमार रंजन, मनोज कुमार सिंह समेत रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!