डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज गजवा के विद्यार्थी ने किया प्रखंड टॉपर, टॉपरों को किया गया सम्मानित


प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। झारखंड आधीविधि परिषद रांची के द्वारा जैक इंटरमीडिएट आर्ट साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें प्रतापपुर प्रखंड के गजवा में संचालित डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बाजी मारा। विद्यार्थियों ने प्रखंड टॉपर करके पूरे प्रखंड,पंचायत,कॉलेज व अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। आपको बताते चले की प्रखंड क्षेत्र के गजवा में संचालित एपीजे अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट आर्ट में मो० फरहान ने 410 (82%), अंक लाकर पूरे प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं। वहीँ द्वितीय स्थान में गुलसमा प्रवीण  ने 360 यानि (72%) अंक प्राप्त की है। उसी कॉलेज के इंटर साइंस में रौशन कुमार 396  (79.20%) व अर्पित आनद 374 (69.40%) नंबर लाकर पूरे प्रखंड में सफलता का परचम लहराया है।

इस संदर्भ में कॉलेज के डायरेक्टर ने बताया कि शिक्षा का अलख जगाने के लिए ही मैंने गजवा जैसा सुदूरवर्ती इलाके में कॉलेज का स्थापना किया हुँ। जिससे यहाँ के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके। वही गजवा पंचायत के मुखिया पूनम कुमारी ने बताई की बहुत ही खुशी की बात है कि मेरे पंचायत में कॉलेज है जिसमे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिला रहा है है। उन्होंने बताया कि जो मुझसे बनेगा मैं हमेशा इस विद्यालय के लिए सहयोग करूंगी। वही सभी टॉपरो ने बताया कि मेरी सफलता के कारण मेरे गुरुजनों व अभिवावकों व अपनी कड़ी मेहनत बताया है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!