Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हेवी ब्लास्टिंग से दहला गांव दर्जनों घरों में आई दरार,ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की।

टंडवा :रविवार दोपहर शिवपुर के निर्माणधीन रेलवे लाइन के दौरान बोल्डर तोड़ने के लिए की गई हेवी ब्लास्टिंग से कबरा ,वृंदा गांव के दर्जनों घरों में दरार आ गई।ब्लास्टिंग इतना जबरदस्त था की करीब 80 से 90 घर क्षतिग्रस्त हो गए ब्लास्टिंग के समय अधिकतर लोग अपने अपने घरों में मौजूद थे । अचानक दोपहर के समय हुई ब्लास्टिंग से लोग दहल गए। ब्लास्टिंग की गूंज पांच किलोमीटर तक सुनाई दी।लोग डरे सहमे अपने अपने घरों से निकल गए।ब्लास्टिंग की घटना पर कबरा पंचायत मुखिया समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरा दुख जताते हुए रेलवे एवं संबंधित। ठेकेदार एवं कंपनी पर कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से करते हुए मुआवजा की मांग की है।वही हेवी ब्लास्टिंग की घटना पर टंडवा सीओ विजय कुमार दास ने बताया की कुल कितने घर क्षतिग्रस्त हुए इसकी सही जांच कर कार्रवाई की प्रक्रिया भी की जाएगी। हेवी ब्लास्टिंग से घरों में आई दरार ने एकबारगी लोगो को झकझोर दिया है। बताया जाता है की ब्लास्टिंग इतना प्रभावशाली था मिस्रोल पंचायत तक इसकी गूंज सुनाई पड़ी ब्लास्टिंग से किन किन गांव में कितने घरों की क्षति हुई इसकी रिपोर्ट जांच के बाद आनी बाकी है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!