Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आपत्तिजनक वीडियो के ब्लैकमेल से परेशान शिक्षक ने किया आत्मा हत्या, पुलिस ने की पुष्टि


आपत्तिजनक वीडियो से ब्लैकमेल करने के आरोप में एक साइबर अपराधी राजस्थान से गिरफ्तार


कोडरमा। कोडरमा पुलिस ने दूधीमाटी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक 69 वर्षीय गिरजानंदन प्रसाद की मौत मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया की सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि साइबर अपराधियों के ब्लैकमेल से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान के भरतपुर निवासी 20 वर्षीय सोहिल पिता तैयब को गिरफ्तार किया है। साथ ब्लैकमेल में उपयोग करने वाला मोबाइल भी बरामद किया है। शुक्रवार को थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी द्वारिका राम ने दी़। थाना प्रभारी ने बताया कि दूधिमाटी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गिरजानंदन प्रसाद के लापता होने का सनहा उनके पुत्र आनंद किशोर के द्वारा गत 31 जनवरी को दर्ज कराया गया था़। बाद में उनके पुत्र ने अपहरण का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 20/23 दर्ज कराया गया था। 11 फरवरी को थाना क्षेत्र के डंगरा पहाड़ स्थित जंगल मे लापता सेवानिवृत्त शिक्षक का शव बरामद किया गया। उनका मोबाइल भी वहां से बरामद हुआ था। अनुसंधान के क्रम में तकनीकी सेल के सहयोग से पता चला की मृत सेवानिवृत्त शिक्षक को मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो दिखा कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। इसी एवज में उनके (सेवानिवृत्त शिक्षक ) द्वारा चार बार 2-2 हजार और एक बार 4 हजार की राशि आरोपियों को दिया गया़ ब्लैकमेल से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में चार लोग शामिल थे। और सभी आरोपी राजस्थान के भरतपुर के हैं इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन पर एसआई इकबाल हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है़। जल्द ही घटना में शामिल अन्य तीनों आरोपी पकड़े जाएंगे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!