Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

चंद्रगुप्त कोल परियोजना से विस्थापित रैयतों ने किया बैठक शामिल हुवे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव

रैयत मुखिया वा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लड़ा जायेगा विस्थापन का लड़ाई – योगेंद्र साव

हजारीबाग। हजारीबाग जिला केरेडारी प्रखंड स्थित पचड़ा दुर्गामंडप के प्रांगण में चंद्रगुप्त कोल परियोजना से विस्थापित रैयतों का बैठक पचड़ा में किया गया। बैठक का आयोजन पचड़ा के बालेश्वर साव वा मो. इम्तियाज के नेतृत्व में हुवा। बैठक में बतौर मुख्यातिथि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव शामिल हुवे। सभा को संबोधित करते हुवे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने पचड़ा मुखिया महेश साव के साथ हुवे विवाद का पटाक्षेप करते हुए कहा की सुबह का भुला शाम को वापस लौटे तो उसे भुला नहीं करते। सब को मिल कर विस्थापन की लड़ाई लड़ना है।

महिलाओं के बीच कुर्सी का वितरण करते पूर्व मंत्री

रैयत, मुखिया वा अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कंपनी के खिलाफ विस्थापन का लड़ाई लड़ा जायेगा। योगेंद्र साव ने पिछले दिनों पचड़ा में हुवे ग्राम सभा, वा जनसुनवाई को रद्द करने, जमीन का नया सर्किल रेट तय करने को लेकर बुधवार को हाई कोर्ट तक जाने की बात कहा। आगे खा की पिछले कई सालों से केरेडारी, बड़कागांव समेत कई प्रखंडों में जमीन का सर्किल दर तय नहीं हुवा है। नया सर्किल दर तय होने पर करोड़ रुपए जमीन का मुवावजा रैयतों को मिलेगा, योगेंद्र साव ने जंगल झाड़, गैरमजरूवा जमीन, रैयतों जमीन का मुआवजा 2013 अधिनियम के तहत भुगतान करने की मांग सीसीएल से किए। पचड़ा उप मुखिया कौलेश्वर महतो, मुकेश ठाकुर समेत कई लोगो ने योगेंद्र साव के मांगों पर समर्थन देते हुवे रैयतों को संबोधित किए। सभा के उपरांत पूर्व मंत्री ने पचड़ा में महिला सशक्तिकरण पर जोर दिए। कहा महिलाएं भी देश के विकास में बढ़ चढ़ कर जिम्मेदारी निभा रही है। साथ पचड़ा में संचालित दर्जनों महिला समूहों के बीच चार कुर्सी, एक दर्री, वा एक टॉर्च का वितरण किए। 

सभा में शामिल लोग

मौके पर राजेंद्र पासवान, प्रकाश साहू, कृष्ण मोहन लाल राणा, प्रकाश राणा, मोहम्मद रियाज, नंदकिशोर राणा, ख्याली साव, विजय राणा, भदेश्वर साव, दीपक कुमार साव, मोहम्मद साबिर, लाल बहादुर साव, संतोष कुमार, अजय राणा, शुभम कुमार, मटर साव, सुकुल साहू, संजय साहू, अमेरिका राम, रंजीत रजक, आशा देवी, कंचन देवी, धीरेंद्र साहू, रघु साहू, नरेश साहू, दिगंबर साव, प्रदीप साहू, समेत सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!