लोहरदगा। लोहरदगा पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से दो लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। वही दो लुटेरे अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संदीप गोप गुमला जिला निवासी और मुकेश यादव कैरो थाना लोहरदगा निवासी के रूप में की गई है। सरगना मुकेश यादव ने अपने तीन अपराधी साथियों के साथ मिलकर इरगाव से दूध बेचकर लौट रहे दिनेश यादव नामक युवक को हथियार का भय दिखाकर उसके साथ मारपीट कर उसके पास से पैसा और मोबाइल लूटकर धमकाते हुए 3 लाख रुपए की रंगदारी मांगा था।
पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए और फोन कर लगातार पैसे की मांग करने लगे। इसी क्रम में दिनेश यादव द्वारा सदर थाने में रंगदारी और मारपीट कर लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर धर दबोचा। आरोपियों ने युवक को फोन कर पैसे की लेनदेन के लिए लोकेशन दिया गया। जिसे पुलिस ने टीम गठन कर लोकेशन ट्रैक कर इरगांव स्टेशन के समीप से लोडेड देसी कट्टा के साथ अपराधी संदीप गोप को धर दबोचा। संदीप के निशानदेही पर ही मुख्य सरगना मुकेश यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वही अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी भाग निकले। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्ठा, थ्री फिफ्टीन जिंदा कारतूस, एक बजाज सिटी 100 मोटरसाइकिल, 1800 नगद और दो मोबाइल फोन जप्त किया है। पूरे मामले पर सदर थाने में कांड संख्या 74/2023, धारा 387, आर्म्स एक्ट और मारपीट के साथ रंगदारी और धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सदर थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया की दोनो अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। दो अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है। इनके ऊपर युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट और धमकी देते हुए 3 लाख रुपए रंगदारी की मांगने का आरोप है। गिरफ्तार आरोपीयो को जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआई सूरज प्रसाद, एसआई संतोष कुमार यादव, एएसआई रमेश तिवारी, अमरनाथ पांडेय के साथ पुलिस बल शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे