Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सिकीदाग के मदारपुर चौक में एटोज इंटरनेट कैफे व एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खुला

रंजीत कुमार

कुंदा। रामनवमी पूजा के अवसर पर सिकीदाग पंचायत के मदारपुर चौक के समीप गुरुवार को एटोज इंटरनेट कैफे व एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया। जिसका उद्घाटन कुंदा मुखिया मनोज कुमार साहु, सिकीदाग पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिव्या कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश प्रसाद यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। साथ ही सेवा केंद्र संचालक विकास कुमार गुप्ता ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना भी किया। मुखिया ने कहा कि मदारपुर गांव जैसे क्षेत्र में ऑनलाइन इंटरनेट सेवा से सभी प्रकार का कार्य होने, साथ ही एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र यानी मिनी बैंक की सुविधा मिलेगा। अब इस क्षेत्र के लोगों को अपना आवश्यक कार्य करवाने हेतु प्रखंड व जिला मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंटरनेट सेवा व बैंक सेवा गांव के लोगों के लिये बरदान साबित होगा। पंचायत समिति सदस्य दिव्या कुमारी ने कहा कि सिकीदाग पंचायत मुख्यालय में लोगो को बेहतर सुविधा मिलेगी। इससे पूर्व यहाँ के लोग 10 किमी दूर मुख्यालय पहुँच कर अपना कार्य करवाते थे, जो अब यहाँ के लोगों को इस परेशानी से निजात मिलेगी। मौके पर भीमआर्मी के प्रखंड अध्यक्ष सुमन दास, पंचायत समिति प्रतिनिधि अनिल कुमार भोक्ता समेत कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!