Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सांगोद में कांग्रेस को बड़ा झटका, कांग्रेस एसी अध्यक्ष भाजपा में शामिल

बी एम राठौर,की रिपोर्ट – सांगोद

रविवार काे दीपक जेलिया व सहवरित पार्षद मनीष घेंघट के नेतृत्व में 193 बाल्मिकी, रेगर व मेघवाल समाज के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर,पूर्व विधायक हीरालाल नागर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल मौजूद रहे । कोटा मार्ग स्थित मालियान सभागार में समारोह के बीच एससी वर्ग के लोगों का भाजपा ज्वाइन करने पर माल्यार्पण व दुपटटा धारण करवाया गया ।इससे पूर्व एससी ये सब लोग रामदेवजी के मंदिर से जुलूस के साथ समारोह स्थल पर पहुंचे थे। भाजपा प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर,पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि भाजपा की नीति हमेशा से सभी वर्गो को साथ लेकर चलने पर रही  है। भाजपा के दिग्गजों ने अखंड भारत का सपना देखा है वो सभी वर्गो को साथ लेकर चलने पर ही पूरा होगा।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नियत में ही खोट है,एससी वर्ग का इस पार्टी ने कभी भला नहीं किया केवल उन्हें खुश व वोट बैंक बनाने के लिए योजनाऐं उनके नाम पर बनाई लेकिन वो कागजों से आगे तक नहीं बढ़ पायी। इससे एससीवर्ग का वोट बैंक अब अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगा है। कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा में शामिल हुए दीपक जेलिया,सहवरित पार्षद मनीष घेंघट,सुरेश जेलिया, दिनेश जेलिया, रिकेंश, रवि मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के वक्त सांगोद क्षेत्र के एससी वर्ग के लोगों से जो वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए ,बजरी चोरी छिपे बिक रही है,बजरी की किल्लत से सैंकड़ों एससी वर्ग के दिहाड़ी मजदूर जो कारीगरी के पेशे पर अपने घर परिवार को चलाते है वो चार वर्षो से बैरोजगार होकर घूम रहे है।स्थानीय विधायक पर भी जेलिया व घेंघट ने एससी वर्ग के लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील नहीं होने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि अब हम भाजपा पर विश्वास रखते हुए हमारी स्वेच्छा से भाजपा में शामिल हुए है,हमारा उद्वेश्य है कि सांगोद नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में एससी के लोग भाजपा की विचारधारा से जुड़े होगा।इस मौके पर कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए एससी वर्ग के करीब 193 लोगों का स्वागत किया गया।ये सभी लोग रामदेवजी के मंदिर से जुलूस के साथ भाजपा के पक्ष में नारेबाजी करते हुए मालियान सभागार में पहुंचे। इस मौके पर पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने कहा कि एससी वर्ग के लोगों ने भाजपा की विचारधारा के प्रति जो विश्वास किया है उस पर हम खरा उतरने की कोशिश करेगें।समारोह में पूर्व विधायक हीरालाल नागर, जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल,उपप्रधान ओम नागर अडूसा,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष दिलीप गर्ग,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोपाल सोनी,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद सोनी,पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा,पार्षद ,रामावतार वर्मा, कृष्ण कुमार गर्ग, प्रवीण गर्ग, महेन्द्र प्रजापति,जितेन्द्र घेंघट,वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा सहित कई भाजपाई मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!