Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Chhabra-थर्मल कर्मी भी आंदोलन की राह पर,आगामी 24 फरवरी को थर्मल के मुख्य गेट पर देंगें धरना ।

छबड़ा थर्मल आवासीय परिसर की समस्याओ का निस्तारण नहीं होने के कारण अब थर्मलकर्मी आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर हो गये है । इसके लिए सभी अभियंताओ, अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने सयुक्त संघर्ष समिति बनाकर मुख्य अभियंता को सी.एम.डी. के नाम ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन मे बताया की सम्पूर्ण राज्य में विद्युत उपभोक्ताओं को वर्तमान मे 50 यूनिट विद्युत मुफ्त में दी जा रही है जबकी कार्मिक जो विद्युत का उत्पादन कर रहे है उनको ही सरकार की इस योजना का फायदा नहीं मिल रहा है। वही आवासीय परिसर स्थित डिस्पेंसरी में पिछले कई महीनों चल ठेका फर्म ने सीनियर डॉक्टर नहीं लगा रखा है । तथा सभी प्रकार की दवाइयां ख़त्म हो चुकी है । जिससे आवासीय परिसर के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंटक महामंत्री मनोज मालव, बी. एम. एस. अध्यक्ष रत्नेश राठी, व पीयर्स अध्यक्ष गौरव वर्मा में सयुक्त बयान जारी कर बताया की इन समस्याओ के सन्दर्भ में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप से अवगत करवाया जा चुका है। परन्तु समस्याएं जस की तस बनी हुई है। अगर 7 दिवस में इन समस्याओ का समाधान नहीं किया गया तो 24 फरवरी से थर्मल के मुख्य द्वार पर निगम व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!