केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी थाना क्षेत्र के गोपदा के बिझुआ में हो रहे अवैध कोयला खनन के विरुद्ध अंचलाधिकारी रामरतन वर्णवाल ने छापामारी कर 4 टन स्टीम कोयला जब्त किया। जब्त स्टीम कोयला को केरेडारी थाना में सुरक्षित रखा गया हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार ने कहा कि अवैध कोयला खनन होने की सूचना पर केरेडारी अंचलाधिकारी के द्वारा छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान अंचलाधिकारी ने खदान से निकाल बाहर रखे 61 बोरा कोयला ( लगभग 4 टन कोयला) को जब्त कर लिया गया। जिसे तीन ट्रैक्टर में लोड कर थाना लाया गया हैं। अंचलाधिकारी के आवेदन पर कोयला कारोबारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जायेगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 326