प्रकाश कुमार
प्रतापपुर चतरा। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भरही पंचायत के ग्राम जाफरडीह में एक ट्रैक्टर का ट्राली पलट जाने से एक 15 वर्षिय नाबालिक की दर्दनाक घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक नाबालिक का पहचान ग्राम भरही के टोला मुराडीह निवासी सियाराम भारती के पुत्र अरुण कुमार के रूप में पहचान हुआ। जबकि घायल हुए नाबालिक का नाम संजीत भारती पिता देवनंदन भारती के रूप में पहचान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार पता चला कि भरही चांद खान के इट भठ्ठा से ट्रैक्टर पर इट लोड कर घोरीघाट की ओर जा रहा था कि अचानक जाफरडीह में ट्रैक्टर का ट्राली पलट गई और एक नाबालिक का मौत हो गया तो एक गंभीर रूप से घायल है। तो वहीं ट्रैक्टर चालक घटना होते ही फरार हो गया है। दोनो नाबालिक इट ट्रैक्टर पर लोड करते थे और दोनो ट्रैक्टर के ट्राली में बैठे हुए थे। घटना के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी है। हालांकि जैसे ही इसकी सूचना प्रतापपुर पुलिस को मिली पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है। वहीँ मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे