केरेडारी। केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने 133 परियोजना प्रभावित परिवार के सदस्यों को 7.5 करोड़ रू के प्रीमियम की वार्षिक वृत्ति पाॅलिसी सौंपा गया। वितरण परियोजना प्रमुख प्रभारी फैज तैय्यब एवं केरेडारी परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद के मार्गदर्शन में किया गया। परियोजना के महाप्रबंधक श्री फैज ने कहा कि रैयतों, स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों व प्रशासन ने केरेडारी परियोजना के निर्माण के लिए जिस प्रकार का सहयोग दिया है आशा है कि वो आगे भी मिलता रहेगा। किसी भी परियोजना की स्थापना में स्थानीय हितधारकों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। महाप्रबंधक श्री शिव प्रसाद ने कहा कि परियोजना का निर्माण समय सीमा में करने के लिए भू-विस्थापितों के हितों का ध्यान रखना परियोजना की प्राथमिकता हैं। आगे कहा की एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं में भू-विस्थापित परिवार की कुल अधिग्रहित रैयती भूमि का भुगतान प्राप्त कर लेने की स्थिति में वार्षिक वृत्ति पाॅलिसी सौंपी जाती है। अधिग्रहित रैयती भूमि के लिए 36,000 रूपये प्रति एकड़ प्रति वर्ष 30 साल तक दिया जाएगा। इस राशि में प्रति दो वर्ष में 1000 रूपये की बढ़ोतरी की जायेगी। अगर किसी रैयत की एक एकड़ से कम भूमि का अधिग्रहण होता है तो 30,000 रूपय प्रतिवर्ष 30 साल के लिए दिया जाएगा। जिसमें प्रति दो वर्ष में 750 रूपये की बढ़ोतरी की जायेगी।वितरण समारोह में पांडु मुखिया सकिबा खातून, पंचायत समिति सदस्य खतिजा खातुन, बेंगवारी मुखिया प्रतिनिधि बजरंगी प्रजापति, मनातु मुखिया प्रतिनिधि लाल बिहारी गंझु, अपर-महाप्रबंधक एस.पी गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश साहु, उप प्रबंधक श्याम कुमार शर्मा, अधिकारी रूपेश साहु, निशित कुमार, सोनल अनुराग, अभय कुमार, अल्का पांडा उप-प्रबंधक श्याम कुमार शर्मा मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे