Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

15 जून को जोरदाग में मंडा पूजा व मेला का आयोजन, तैयारी में जुटे समिति के पदाधिकारी एवं ग्रामीण जनता

हजारीबग।केरेडारी प्रखंड के ग्राम जोरदाग में मंडा पूजा व मेला का आयोजन 15 जून को होना सुनिश्चित है ।इसकी तैयारी के लिए ग्रामीण जनता एवं समिति के सारे पदाधिकारी जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं।15 जून को सारे शिवभक्त दिनभर उपवास रहकर रात्रि में स्नान कर दहकते हुए आग के अंगारों पर चलकर शिव भक्ति एवं आस्था का परिचय देंगे। इसके बाद भोर (सुबह) में सारे शिवभक्त एक-एक कर लगभग 40 फीट ऊंचे झूले पर झूलते हुए पुष्प वर्षा करेंगे और आशीर्वाद के रूप में सारे श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा करेंगे जिसे लोग ग्रहण करने का प्रयास करेंगे। समिति के अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि मेले में श्रद्धालु भक्तों के लिए मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था की गई है। इसके लिए विभिन्न प्रकार के झूले एवं और भी कई मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए हैं।

मेले में रांची के कलाकारों द्वारा 15 जून की रात्रि में किया जाएगा रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन

15 जून को मेले में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए पूजा समिति के द्वारा रांची के कलाकारों द्वारा रंगारंग आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ,

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!