Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हाइवा के चकमे से बाइक सवार युवक की मौत विरोध में 43 घंटे जाम रहा केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग


केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी टंडवा मुख्यमार्ग में मसूरिया नदी के समीप अनियंत्रित कोल हाइवा के चकमे से दुर्घटना ग्रस्त बाइक सवार पुरनी पेटो निवासी प्रमोद रजक का मौत हो गया। युवक के मौत से आक्रोशित परिजनों वा ग्रामीणों ने केरेडारी टंडवा मुख्यमार्ग को फोर लेन के समीप जाम कर दिया। परिजन एनटीपीसी वा स्थानीय प्रशासन से मुआवजा, रोजगार के मांग को लेकर मुख्य मार्ग को 43 घंटा जाम रखा। पुलिस प्रशासन वा कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के बीच घंटों वार्ता के उपरांत 6 लाख नगद मुआवजा वा मृतक के बच्चों के भरण पोषण के लिए 10 हजार प्रति महीना ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के द्वारा देने, दुर्घटना में शामिल गाड़ी से इंश्योरेंस दिलाने की सहमति बना। घटना स्थल में प्रमुख सुनीता देवी, सीओ राम रतन वर्णवाल, थाना प्रभारी अजीत कुमार, कांग्रेस प्रखंड रविंद्र गुप्ता, जेएलकेएम नेता बालेश्वर कुमार, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, राजकिशोर यादव, गुरदयाल साव के उपस्थिति में पीड़ित परिवार को मुआवजा का राशि सौंपा गया। राशि मिलते ही मुख्यपथ में लगा जाम 43 घंटे बाद हटा लिया गया। जाम हटते ही जाम में फंसे वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। वहीं केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार के नेतृत्व में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। मृतक अपने पीछे पत्नि, दो बच्चें वा माता पिता को छोड़ गया हैं।

बताते चले कि 19 नवंबर के देर शाम केरेडारी थाना क्षेत्र के मसूरिया नदी के समीप अनियंत्रित कोल हाइवा के चकमे से बाइक सवार प्रमोद रजक पिता गुडु रजक खड़े वाहन में जा टकराया। जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक एनटीपीसी टंडवा पावर प्लांट में मजदूरी का काम करता था। जो काम करके वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान घटना हुई। प्रमोद के मौत से गांव में शोक की लहर हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!