Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ व श्री राम कथा के कलश यात्रा में शामिल हुए कई जनप्रतिनिधि

  • भगवान की भक्ति में डूबा गोरहर पंचायत

बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के गोरहर में श्री श्री 108 श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ सह संगीतमय श्री राम कथा को लेकर रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में 1001 महिला व कुमारी कन्याओं ने कलश उठाया तथा उत्तरवाहिनी स्थित नदी से मंत्रोचार के साथ जल भरकर नगर भ्रमण करते हुए कलश को यज्ञ स्थल में स्थापित किया। विदित हो कि गोरहर चौक स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा हेतु यज्ञ का आयोजन 26 मार्च से लेकर 30 मार्च तक किया गया है। वहीं अयोध्या धाम से आए यज्ञाचार्य प्रेम प्रकाश शास्त्री, प्रवचनकर्ता पवन द्विवेदी ,वाराणसी से आई कथावाचिका सपना महेश्वरी, सहयोगी पंडित गौतम कुमार पांडेय, चंदन पांडेय के द्वारा यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवा वस्त्र धारण कर बजरंग बली व श्री राम का जयकारा करते हुए नगर का भ्रमण किया। मौके पर यज्ञ कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रमुख रेणु देवी, जिप सदस्य कुमकुम देवी, जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, जिप प्रतिनिधि सी के पांडेय, पूर्व जिप प्रतिनिधि केदार साव, यज्ञ अध्यक्ष रामटहल महतो, सचिव बासुदेव महतो, कोषाध्यक्ष लालजीत पासवान ने संयुक्त रूप से किया। वहीं मंच संचालन लाल मोहन पासवान ने की। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित हुए।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!