स्व. मुरच गंझू फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल पुरुष टीम में बटुका वा महिला टीम में लोहरसा ने जीता खिताब


केरेडारी। प्रखंड के पताल पंचायत स्थित लोहरसा में अयोजित स्व. मुरच गंझु फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को हुवा। फाइनल मैच टोकी सूद एफसी बनाम मिलन चौक बटुका के बीच खेला गया। जिसमें मिलन चौक बटुका के टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में टोकीसूद एफसी को हराकर विजय बने। वहीं महिलाओं फाइनल मैच में लोहरसा महिला टीम ने चेलेंग दाग महिला टीम को 0 – 1 से हरा कर मैच विजेता रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशन लाल चौधरी ने सभी विजेता वा उप विजेता टीम को मेडल वा ट्रॉफी देकर सम्मानित किये। साथ ही श्री चौधरी ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य का कामना किये।
इससे पूर्व श्री चौधरी ने स्व. मुरच गंझू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये।

मौके पर पाताल पंचायत मुखिया मति नेहा लकड़ा, पंचायत समिति सदस्या नीतू मुंडा, आजसू पार्टी के  केंद्रीय सचिव कोलेश्वर गंझु, आजसू जिला अध्यक्ष परमेश्वर महतो नागेश्वर तुरी, तुलेश्वर राम, जिला प्रवक्ता रविशंकर जयसवाल, जागेश्वर, प्रखंड सचिव मोहन कुमार, दीपक साव, कांशीनाथ महतो, अध्यक्ष मुकेश मुंडा, सचिव कपिल, उपसचीव सीकांत, कोषाध्यक्ष मंचल, हरि, जगन ,विकास, अजय, कालेश्वर , बिगन, जागेश्वर, जगमोहन मुंडा, सुरेश मुंडा, राम रतन गंझु, बबलू, मोदर, महेश , मीनू, जगदीश, संजय मुंडा, प्रदीप मुंडा, सिकंदर मुंडा समेत कई लोग उपस्थित थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!