Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सावन के अंतिम सोमवारी पर महादेव मठ कुंदा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रंजीत कुमार याद

new24jharkhandbihar

कुंदा(चतरा):-सावन के अंतिम सोमवारी के अवसर पर्यटक स्थल महादेव मठ मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही.बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिये अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं भक्तों का आवागमन शुरू हो गया था,जो दिन भर भक्तों का आना जाना लगा रहा.श्रद्धालुओं ने सहस्र शिवलिंग समेत अन्य देवी देवताओं पर जलाभिषेक कर फूल बेलपत्र व पुष्प अर्पित कर नमन किया.पूजा को लेकर मन्दिर परिसर में हर हर महादेव,जय जय भोलेनाथ के जयघोष से पूरा मन्दिर परिसर गुंजयमान हो उठा.वही अंतिम सोमवार के अवसर पर प्रतापपुर से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रतापपुर स्थित अमझर नदी से जल भरकर 20 किमी पैदल यात्रा कर कुंदा स्थित महादेव मठ स्थित भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया.श्रद्धालुओं ने डीजे साउंड के साथ नाचते-गाते झूमते बाबा के दरबार पहुँच कर दर्शन किया.श्रद्धालुओं ने बताया कि महादेव मठ स्थित भोलेनाथ के दर्शन करने से मांगी हुई हर मुरादे पूरी होती है.
वही मंदिर पूजा समिति की ओर से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को नीबू-पानी पिलाया.

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!