Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लकड़ी तस्करों ने काटें दर्जनों पेड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के बाद लगी विभाग को भनक

59पीस सखुआ बोटा जब्त, तस्करों के खिलाफ अभियान जारी

बरकट्ठा( हजारीबाग)।एक तरफ पर्यावरण संरक्षण के लिए जहां सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र में अंधाधुंध हरे वृक्ष पर लकड़ी तस्करों की कुल्हाड़ी चल रही हैं। ऐसे में तस्कर सरकार के वृक्ष लगाओ अभियान के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे अभियान में बाधक बन रहे हैं। बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम भैयाडीह में अवैध रूप से काटे जा रहे हरे पेड़ से जहां पर्यावरण संरक्षण पर प्रभाव पड़ रहा है। वहीं, इस कारोबार में लगे लकड़ी तस्कर मालामाल हो रहे हैं। यह मामला गोरहर पंचायत के भैयाडीह जंगल की है जहां दर्जनों पेड़ों की अंधाधुंध कटाई तस्करों द्वारा की गई है। इस मामले की वन कर्मियों को भनक तक नहीं लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगल की कटाई बुधवार के रात में की गई। बताया जाता है कि इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो लोंगो ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया तथा वन सुरक्षा गार्ड को भी जंगल में पेड़ों की भारी मात्रा में कटाई किये जाने की सूचना दी। वनरक्षा समिति के उपाध्यक्ष कार्तिक महतो ने जंगल कटने की सुचना वन विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद गुरुवार को वनरक्षी देवचंद महतो, नाजिर हुसैन, राजेन्द्र कुमार, संतोष कुमार रजक ने स्थल पर पहुंचकर 59 पीस सखुआ लकड़ी का बोटा बरामद किया। वहीं वनरक्षी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार रात्रि में अवैध रूप से 23 सखुआ के पेड़ को काटा गया जिसकी तहकीकात की जा रही है। जल्द ही चिन्हित कर जंगल काटने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कई लोंगो के मुताबिक जंगल में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई वन विभाग और वन सुरक्षा समिति के मिलीभगत से ही संभव हो रही है। कहा जा रहा है कि ग्रामीण जंगल को बचाने में जुटे हैं, ऐसे में रात्रि को जंगल की कटाई गुप्त तरीके से किया जाना बगैर मिलीभगत के संभव नहीं है। पहले भी तस्करों द्वारा दर्जनों पेड़ कट चुके है, जिसे बाजार में महंगे दामों पर बेचते रहे हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!