Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रक्षाबंधन की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़.


सूरज कुमार/महुआडांड़
महुआडांड़ बाजार राखी की दुकानों, मिठाई की दुकानों व गिफ्ट की दुकानों पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। एक तरफ जहां बहनें भाईयों के लिए रंग-बिरंगी राखियों की खरीददारी करतीं देखी गईं, वहीं दूसरी तरफ भाई भी बहनों को देने के लिए विशेष गिफ्ट की खरीददारी करते हुए दिखाई दिए। बाजार में पांच रुपये से लेकर 150 रुपये तक की राखियां उपलब्ध हैं। बहनें अपने छोटी भाइयों के लिए डोरेमोन, बेन-10, टॉम एंड जेरी, छोटा भीम, स्पाइडरमैन, सुपरमैन जैसी कार्टून, टॉय व लाइट निंग की राखियां खूब खरीद रही थी। राखियों में सबसे ज्यादा बच्चों के लिए काफी वैराएटी में बाजार में राखियां बाजार में उपलब्ध रहा। सबसे ज्यादा भीड़ राखी, सूखे मेवों, रेडीमेंट गारमेंट्स, गिफ्ट गैलरी, जूते चप्पल आदि दुकानों पर रही। जहां लोगों ने पहुंचकर खरीदारी की। उधर व्यापारियों का कहना है कि बाजार में मंडी का दौर चल रहा था लेकिन रक्षाबंधन करीब आते ही ग्राहकों की संख्या अचानक बढ़ गई। इससे बाजार में रौनक लौट आई है। उधर मिठाई की दुकानों पर भी रक्षा बंधन पर्व को देखते हुए काफी संख्या में लोगों की भीड़ नजर आया

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!