केरेडारी। एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोयला खनन परियोजना से टंडवा पॉवर प्लांट तक पब्लिक सड़क से भारी वाहनों हाइवा से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग लगातार की जा रही है| इस से टंडवा पॉवर प्लांट तक कोयला पहुँच रहा है कम्पनी इसे अपनी एक बड़ी उपलब्धि बता रही है| वहीँ दूसरी ओर पब्लिक सड़क से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग होने से ग्रामीण अब उड़ते डस्ट से परेशान हैं| साथ ही या सड़क पर आवागमन करने वाले लोग भी अब बेहद चिंतित हैं इनका साफ कहना है की जान माल के नुकसान की सम्भावना लगातार बनी रहती है| वहीँ कोयले लदे हाइवा के परिचालन से केरेडारी टंडवा मुख्य पथ पर लबनिया मोड़ के समीप आनन फानन में कालीकरण की गई सड़क टूट गई और सड़क के निचे पानी सप्लाई का पाइप भी भारी दबाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके कारण करीब एक पखवाड़े से पानी लगातार बह कर बर्बाद हो रहा है| हैरान करने वाली बात है की अभी तक इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया है|
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे