Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बरकट्ठा में सिक्स लेन निर्माण कार्य की धीमी गति से लोग बेहाल,बेपरवाह कंपनी सुरक्षा मानकों की उड़ा रही धज्जियां

नियमो को ताख पर रखकर हो रहा काम,दर्जनों दुर्घटना से आम आवाम परेशान

कोशमा से गोरहर तक एनएच 2 बना खूनी सड़क, आये दिन दुर्घटना में हो रहा इज़ाफ़ा

बरकट्ठा:चौरदाहा से गोरहर तक एनएच 2 चौड़ीकरण व फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य की गति काफी धीमी है।नियमो को ताख पर रखकर कार्य किया जा रहा है। बता दें कि रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कम्पनी, राजकेशरी व विशाल कंस्ट्रक्शन कंपनी से निर्माण कार्य करवा रही है। जिसमें सेफ्टी को दरकिनार करते हुए काम को अंजाम दिया जा रहा है।अर्थ वर्क में बिल्कुल खानापूर्ति की जा रही है।नियमो को ताख पर रखकर सड़क चौड़ीकरण निर्माण किया जा रहा है।एनएचएआई के उदासीन रवैये के कारण निर्माण कार्य का नियमित से मूल्यांकन नही किया जा रहा है। नतीजन निर्माण एजेंसी बेपरवाह,सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है।सेफ्टी के अभाव में आये दिन सड़क हादसे में इजाफे हो रहे है। इधर शुक्रवार की रात गोरहर पाँतीतिरि मोड़ के समीप दो ट्रक के आमने सामने जोरदार टक्कर से एक चालक की मौत हो गयी। ट्रक यूपी 76 एएन 3887 और विपरीत दिशा से आ रही ट्रक यूपी 79 टी 3011के सीधी टक्कर में चालक राजीव कुमार ग्राम नगला डुली फिरोजाबाद यूपी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पूरण चौहान, एवं मो0 युनुश दोनों यूपी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय गोरहर थाना पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल भेज़ा गया।विदित हो कि इसके पूर्व भी सड़क हादसे में दर्ज़नो लोगो की मौत हो चुकी है। मानो यह कोशमा से गोरहर तक खूनी सड़क बन गया है। जिससे आम आवाम परेशान है।वहीं अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौन है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!