Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

परमेश्वर राम के आकस्मिक निधन से पचडा गांव में छाया मातम का माहौल


केरेडार।(हजारीबाग)।प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी परमेश्वर राम का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया।बताया गया की मृतक परमेश्वर कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे जिसके बाद सोमवार को रात्रि में उनका स्तिथि काफी गंभीर हो गया था जिसके बाद उनके परिवार वालों ने उसे केरेडारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया। हजारीबाग जाने के दौरान रास्ते में ही परमेश्वर राम ने दम तोड़ दिया।मृतक ने अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर स्वर्ग सिधर गए। बताया गया कि परमेश्वर राम पिता स्वर्गीय दुखन राम जो ग्राम पचड़ा में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे और उनके 3 पुत्र हैं जो फिलहाल अपना भविष्य को लेकर पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं।इनके परिजनों ने रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों के सहयोग से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पचड़ा के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।इधर मौत का खबर सुनते ही पचडा गांव में मातम का माहौल छा गया।मौके पर पूर्व मुखिया परमेश्वर राम उर्फ पन्नू राम,बिनोद राम,लखन राम,सुबोध राम,उपेंद्र राम,बिनौधी राम,अमेरिका राम,फुनू रजक,जगदीश राम, उगन राम,दीपक दास,नितेश दास, छोटू दास,अजय दास,कृष्ण राम,रामबृक्ष राम,सुलेंदर राम,फुलेश्वर राम,अनिल राम,अजीत राम समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

फाइल फोटो

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!