Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नशा मुक्त व भक्तिमय वातावरण में रामनवमी मनाने को लेकर जागरूकता रथ हुआ रवाना

पूर्व रामनवमी महासमिति अध्यक्ष सुनील केसरी व पवन लाल अग्रवाल ने भगवा झंडा दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना

हजारीबाग।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर आयोजित रामनवमी पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संचालन को लेकर श्री श्री चैत्र रामनवमी महावीर झंडा महासमिति प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में मालवीय मार्ग स्थित महासमिति कार्यालय’ से अध्यक्ष कुणाल यादव की उपस्थिति में दिन सोमवार को पूर्व महासमिति अध्यक्ष सुनील केजरीवाल एवं पवन लाल अग्रवाल ने ‘नशामुक्त जागरूकता रथ’ को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया। यह रथ हजारीबाग के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को ऑडियो व पोस्टर बैनर के माध्यम से रामनवमी नशा मुक्त होकर भक्तिमय वातावरण में मनाने को प्रेरित करेगी। पूर्व महा समिति अध्यक्ष सुनील केसरी ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ वर्षों से रामनवमी में नशा के कारण काफी विकृतियां आ गई। नशामुक्त जागरूकता रथ के माध्यम से इसे दुर करने का सकारात्मक पहल किया गया है। समाज में इससे काफी अच्छा संदेश जाऐगा व लोग नशामुक्त होकर रामनवमी का त्यौहार मनाएंगे। पवन लाल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज तेजी से युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं। अमानुषिक प्रवृत्ति के लोग हमारी नस्लों को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। ऐसे में नशे की लत से उन्हें बचना हम सबकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व में नशा काफी प्रभावित करता है। यह जागरूकता रथ में लगे ऑडियो व पोस्टर बैनर के माध्यम से रामनवमी नशा मुक्त होकर भक्तिमय वातावरण में मनाने को लेकर प्रेरित करेगा। नशा कितना हानिकारक है यह जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को बताया भी जायेगा। इस अवसर पर महासमिति अध्यक्ष कुणाल यादव ने समस्त रामभक्तो रामनवमी का त्योहार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव नशा मुक्त होकर हर्षोल्लास एवं भक्तिमय होकर मनाने का अपील की। मौके पर विशेष से रामनवमी महासमिति के नशा मुक्ति संयोजक विकास पांडे उर्फ विक्की कुमार, कुंदन कुमार वर्मा, करण सिंह ,राजू महतो, मोनू कुमार, अनिकेत रंजन, दिलीप उपाध्याय, अंकित कुमार एवं अर्जुन जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!