Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने जताया विरोध, जमकर की नारेबाजी

सड़क निर्माण में दलाल व जनप्रतिनिधियों को षड्यंत्र के विरुद्ध में ग्रामीणों ने पुतला फूंकने की दी चेतावनी

टंडवा(चतरा)।सिसई- शिवपुर कोल ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण के विरोध में वृंदा मोड़ के समीप शनिवार को ग्रामीणों ने बैठक कर पिछले दिनों 21 मार्च को सिसई में दिए गए अनापत्ति का कड़ा विरोध किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में दलाली करने वाले दलालों व जनप्रतिनिधियों के षडयंत्र के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी किया। आपको बता दें करोड़ों रुपए की लागत से 6.4 कि.मी.सडक निर्माण राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित व प्रक्रियाधीन है। पूर्व में कई बार ग्रामीणों द्वारा कड़ा विरोध जताए जाने के कारण निर्माण प्रक्रिया स्थगित किया जा चुका है। वहीं पिछले दिनो सिसई में अनापत्ति को लेकर किए गए बैठक को गुपचुप तरीके से कराने का आरोप लगाया है। इसपर खैल्हा निवासी जगदीश महतो ने कहा कि जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा के लिए वे प्रतिबद्ध है। पेड़ों की संरक्षण करने के लिए उन्होंने रक्षाबंधन किया गया है। वहीं जयमंति देवी ने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग सड़क से बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति होगी जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध जारी रहेगा। वृंदा निवासी पंचायत समिति सदस्य राणा नितेश अंबानी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जताए जा रहे विरोध में उनका पूर्ण समर्थन है। देखा जाए तो ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण के विरोध में सिसई निवासी सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय भी अपनी सहमति पूर्व में जता चुके हैं। वहीं जिला परिषद सदस्या देवन्ति देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 11सदस्यीय टीम गठित किया गया जो ट्रांसपोर्टिंग सड़क के हो रहे निर्माण प्रक्रिया को अविलंब रोकने हेतु प्रखंड व जिला के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर शीघ्र हीं एक ज्ञापन सौंपेंगे। ग्रामीणों के आंदोलन में कई दल के जनप्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया है और साथ दिया है। इस मौके पर आजसू नेता जागेश्वर दास,नागो राम, सुखदेव महतो, देवनारायण उरांव, चितरंजन महतो, जितेन्द्र सिंह, जयनाथ महतो, अभय भुईयां,विमल कुमार,अशोक महतो,केदार महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!