Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

टंडवा में बच्चों एवं युवाओं के लिए खेल मैदान अतिआवश्यक है:बसंत कुमार


टंडवा: खेल मैदान बच्चों व युवाओं के शारीरिक, मानसिक विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है,पर अफ़सोस कि बात है कि औधोगिक नगरी कहे जाने वाला टंडवा में एक खेल का मैदान नहीं है। एक हाई स्कूल मैदान था भी वो भी खराब हो गया है जिसकी मरम्मत के लिए भी कोई आगे नहीं आया है लेकिन अब बच्चों व युवाओं के लिए आगे आना पड़ेगा जब बात उनकी भविष्य की हो इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़ेगी।इस विषय पर तैयार है वायुसेना बसंत कुमार, बसंत का कहना है कि खेल मैदान से सामाजिक विकास भी होता है एक छात्र दुसरे छात्र के सम्पर्क में आते है उससे एकीकरण को बढावा मिलता है आज के दिन में खेल मैदान नहीं रहने से बच्चे मोबाइल के आदि बनते जा रहे हैं जो स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है बसंत कुमार जो वायुसेना में कार्यरत हैं सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि ये बेहद जरुरी काम जल्द से पूरी की जाये नहीं तो इसका सीधा असर बच्चों व युवाओं के शारीरिक,मानसिक विकास पर पडे़गा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!