Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जल बचाने के लिए भूजल विभाग,बारां एव दिशा संस्थान की मुहिम। अटल भूजल योजना के अंतर्गत प्रभात फेरी, चित्रकला प्रतियोगिता,रात्रि चौपाल का आयोजन से कर रहे लोगो को जागरूक ।

24 फ़रवरी को जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई भूजल विभाग, बारां एव दिशा संस्थान के तत्वाधान में अटल भूजल योजना के अंतर्गत प्रभात फेरी, चित्रकला प्रतियोगिता, रात्रि चौपाल का आयोजन, ग्राम पंचायत माथना, बडा, कलमंडा, बटावदा, सकतपुर, पटना, आटोन सहित, आईईसी गतिविधियों के दौरान महिलाओं की भागीदारी के द्वारा जल बचत व जल के प्रति व्यवहार में परिवर्तन के बारे में बताया गया, महिला समूह को अटल भूजल योजना की जानकारी दी गई ।जिसमें वोलंटियर के द्वारा फार्म फोण्ड, ड्रिप पाइप लाइन, मिनी स्प्रिंकलर आदि पर सब्सिडी व कम पानी वाली फसलें उगाने पर जोर दिया गया। अटल भूजल योजना के उद्देश्य जन सहभागिता से जल प्रबंधन को मजबूत करना बताया गया। ग्रामीणों को अटल भूजल की जानकारी प्रदान की गई | विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, और विद्यार्थियों के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई | इस कार्यक्रम में एनजीओ के किशन सेन, वोलंटियर महावीर मीणा, मनीष सुमन, राजकुमार मेहता, पवन सुमन, मुकेश मीणा, दीपक पंकज ने आमजन को अटल भूजल योजना के बारे में जागरूक किया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!