Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

छीपाबडौद मैं सर्राफा व्यवसाई से हुई लूट का मामला
पुलिस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार आरोपियों से 2 कार और 11 किलो चांदी की बरामद ।

पुलिस ने उज्जैन निवासी बलबीर और बट्टू लाल को किया गिरफ्तार।ASP जितेंद्र जैन,CO पूजा नागर,CI चंद्र प्रकाश यादव को मिली सफलता। 125KG चांदी चोरी के 2 और आरोपी गिरफ्तार: चांदी के 11 किलो जेवर बरामद, एक कार भी जब्त जिले के छीपाबड़ौद में एक सप्ताह पहले हुई 125 किलो चांदी की ज्वैलरी चोरी के मामले में पुलिस ने शनिवार को 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस 4 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपियों से चांदी के 11 किलो जेवर बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक कार भी जब्त की है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 12 फरवरी को अल सुबह छीपाबड़ौद के होली के खूंट निवासी गौतमचंद गोयल की ज्वैलरी की दुकान का शटर तोड़कर नकाबपोश बदमाश तिजौरी में से करीब 125 किलो चांदी की ज्वैलरी चुराकर भाग गए थे। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर फरियादी बाहर निकला और उन्हें टोका तो उस पर गिलोल से हमला किया। इसके बाद बदमाश वहां से माल चुराकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई। पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने विशेष मुखबिरों की सूचना, साइबर सेल के विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि घटना में अंतरराज्जीय पारदी गिरोह के साथ स्थानीय व्यक्तियों का हाथ है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामले के आरोपी तेजसिंह गुर्जर, प्रमोद सोनी, प्रमोद उर्फ गोलु ब्राह्मण, सूरज खरवाल को गिरफ्तार कर लिया था, जिनसे चोरी गई करीब 5 किलो चांदी और घटना में प्रयुक्त एक कार भी बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बलबीर उर्फ बल्लू सांसी और बटू लाल उर्फ भट्टा मीना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के माल में से मिले हिस्से की करीब 6 किलो चांदी के जेवर और घटना में प्रयुक्त एक इग्निश कार भी बरामद कर ली है। एसपी चौधरी ने बताया कि अब कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों से 11 किलो से अधिक चांदी के जेवर बरामद किए हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!